स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गापुर के वार्ड नंबर 5 में भाजपा के युवा नेता पारिजात गंगोपाध्याय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा के प्रचार के लिए 5000 घरों में जाकर राष्ट्रीय ध्वज और मिठाइयां बांटीं।
वही वार्ड नंबर 5 में सड़क पर तीन गेट भी बनाये जा रहे थे। रविवार शाम डेविड मोड़ इलाके में गेट बनाने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की तृणमूल कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। भाजपा नेता पारिजात गंगोपाध्याय ने आरोप लगाया कि आम लोग उनके हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहे हैं, जिसने तृणमूल को आशंकित कर दिया है। इसलिए वे झूठे आरोप लगाकर स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोक रहे हैं। तृणमूल ने आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर भद्दी टिप्पणियां कीं। आरोप है कि विरोध करने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। डेविड मोड़ पर हर घर तिरंगे के लिए गेट को जबरदस्ती खोलना पड़ा। इलाके में तनाव के चलते पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।