Panchayat Elections 2023 : कोलकाता से आए बीजेपी नेता रानीगंज में टीएमसी पर जमकर बरसे

वही जनसभा को संबोधित करते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास, पानी आदि के लिए केंद्र से पैसे भेजते हैं लेकिन टीएमसी के नेता उन पैसों का गबन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको पता है कि लोग ठीक नहीं हैं। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
lashed out onTMC

BJP leader lashed out on TMC in Raniganj

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज (Raniganj) के बल्लभपुर (Ballabhpur)इलाके में भाजपा (BJP) प्रत्याशियों के समर्थन में कोलकाता (Kolkata) से आए बीजेपी नेता सजल घोष ने टीएमसी (TMC) पर जमकर प्रहार किया।  उसके साथ ही विधायक अग्निमित्रा पाल ने यहां पर एक जनसभा को भी संबोधित किया और इस मौके पर सजल घोष ने अपने चिर परिचित अंदाज में टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी के नेता भ्रष्टाचार (Corruption) में डूबे हुए हैं। अगर किसी क्षेत्र में सबसे बड़ा घर दिखाई दे जिसमें अच्छे-अच्छे मार्बल टाइल्स लगे हैं तो समझ लीजिए कि वह घर इलाके के टीएमसी प्रधान का है। क्योंकि यह लोग आम आदमी के हक का पैसा मार कर अपनी जेबें भर रहे हैं। इनका कहना है कि सत्ता में आने से पहले टीएमसी नेताओं की आर्थिक स्थिति क्या थी और आज क्या है वह सबके सामने है। वहीं उन्होंने अभिषेक बैनर्जी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि ईडी उनको बार-बार पूछताछ के लिए बुला रही है, लेकिन वह जा नहीं रहे हैं। हालांकि उनको असलियत का बहुत जल्दी पता चल जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या शौचालय निर्माण हर एक परियोजना में टीएमसी के नेताओं ने कटमनी खाया है। वही जनसभा को संबोधित करते हुए अग्निमित्रा पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आवास, पानी आदि के लिए केंद्र से पैसे भेजते हैं लेकिन टीएमसी के नेता उन पैसों का गबन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनको पता है कि लोग ठीक नहीं हैं।