राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : रुनाकूड़ा घाट मार्ग पर नूनी मोर के समीप भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सड़क पर सुरक्षा, एवं आये दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के दिशा में कदम उठाने को मांग करते हुये सड़क अवरुद्ध कर टायर जला कर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जुबली - रुनाकूड़ा घाट पर यातायात व्यवस्था को लेकर सुरक्षा, सीसीटीवी, समेत सड़क दुर्घटना पर रोकथाम की दिशा में कदम उठाने की मांग पर सड़क अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच सड़क से प्रदर्शन हटाने को लेकर धक्का-मुक्की भी हो गई।![WhatsApp Image 2025-01-19 at 13.43.08](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/anm-hindi/media/media_files/2025/01/19/KgVBr3La2g8CwlwVyOGj.jpeg)
भारतीय जनता पार्टी नेता अरिजित राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पुलिस प्रशासन सिर्फ ममता बनर्जी के मुस्कुराते तस्वीर को दिखाकर सेफ ड्राइव सेव लाइफ का प्रचार कर रही है, पर जमीनी हकीकत तो कुछ और है। उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटना घटित हो रही है और सुरक्षा के लिहाज से यहाँ कई स्थानों पर सीसीटीवी भी नही है। इसलिये सड़क अवरुद्ध कर हम प्रशासन का ध्यान इस बिषय पर केंद्रित करना चाहते है। राज्य में ट्रैफिक विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी है जिस वजह से सिविक वॉलिंटियर से काम करवाया जा रहा है, जबकि उनको ट्रैफिक को लेकर कोई खास अनुभव नहीं है। पिछले कुछ समय में तीन हादसे हुए जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कथित तौर पर आरोप लगाया कि सिविक वॉलिंटियर्स सिर्फ वाहनों से वसूली कर रहे हैं।