भाजपा विधायक ने सुनी बाजार कमेटी की समस्या

बीते 26 सितंबर को रेलवे प्रशासन ने रेलवे शहर चित्तरंजन के आमलदाही बाजार से अतिक्रमण के तहत बिना अनुमति के लगे दुकानों को हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
agnimitra pal

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बीते 26 सितंबर को रेलवे प्रशासन ने रेलवे शहर चित्तरंजन के आमलदाही बाजार से अतिक्रमण के तहत बिना अनुमति के लगे दुकानों को हटाने के लिए एक अभियान शुरू किया था। स्थानीय व्यवसायियों , दुकानदारों की समस्याओं को जान कर कुल्टी के भाजपा विधायक अजय पोद्दार सीएलडब्ल्यू जीएम के साथ बैठक कर दुकानदारों को पूजा तक कि मौहलत देने की अपील की थी। वही मामले में आसनसोल दक्षिण विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अग्निमित्रा पॉल ने भी रेल मंत्री एवं चिरेका महाप्रबंधक से अनुरोध कर अंततः दिवाली छठ पूजा तक अभियान रोकने की अपील की थी। वही पूजा के बितते ही स्थानीय दुकानदारों को भयभीत है, जिसके बाद भाजपा विधायक  अग्निमित्र पाल को बुलाकर अपनी समस्या से अवगत कराया है। बाजार समिति के सदस्यों से अग्निमित्र पॉल सोमवार को मिली और उनकी सभी समस्याओं को सुना। 
वही दुकानदार से बातचीत के बाद विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि वे इस मामले रेल मंत्री, और सीएलडब्ल्यू जीएम के समक्ष रखेंगी। मामले को मानवीय दृष्टिकोण से देखने का अनुरोध करेंगे।