राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: बाराबनी प्रखंड बीडीओ कार्यालय (Barabani Block BDO office) के सामने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP workers) ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन (Demonstration) कर प्रखंड बीडीओ शिलादितो भटाचार्य को लिखित ज्ञापन (memorandum) सौंपा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बाराबनी बीडीओ कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में राशन घोटाले (ration scam) में गिरफ्तार (arrested) मंत्री को बर्खास्त किया जाये, क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधों को बंद किया जाये और उन्होंने दावा किया कि प्रखंड में राशन एंव घर समेत विभिन्न योजनाओं में धांधली की जांच हो, जहाँ भाजपा के वोटर है वहाँ मतदान पहचान पत्र नहीं बनाया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, प्रदेश भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी, जिला भाजपा सचिव अभित राय और बाप्पी प्रधान समेत अन्य भजपा नेता एंव कार्यकर्ता मौजूद थे। वही मामले को लेकर बीडीओ शिलादितो भटाचार्य ने कहा कि सभी मांगे निराधार है। उनको मतदान पहचान पत्र बनाने की सभी प्रक्रिया बतायी गई है। उसी प्रक्रिया द्वारा वोटर कार्ड बनाया जा रहा है।