राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सन्देशखली में महिलाओं पर कथित उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ और तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष द्वारा भाजपा विधायिका अग्निमित्रा पाल के खिलाफ अभद्र टिपणी के विरोध में भाजपाईयों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कुणाल घोष का पुतला फूंका। रविवार भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में गौरंगडीह (Gaurangdih) छाताडांगा से गौरंगडीह बाजार तक पैदल रैली निकाल कर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं कुणाल घोष के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई, प्रदर्शनकारियों ने कुणाल घोष से तत्काल माफी मांगने एवं सन्देशखली (Sandeshkhali) में महिलाओं के ऊपर हुये उत्पीड़िन के खिलाफ राज्य की मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने की मांग की । रैली के अंत मे भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं कुणाल घोष का पुतला फूंका जहाँ मौजूद पुलिस ने आग को बुझाने की कोशिश की तो भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गये। वही रैली को लेकर इलाके में हर तरफ पुलिस बल तैनात किया गया था। स्थिति पर नजर रखने के लिये पुलिस ने ड्रोन कैमरा से निगरानी बना रखी थी।