टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा जामुड़िया सिनेमा मोड़ के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास संदेशखली की घटना को लेकर सड़क जामकर किया विरोध प्रदर्शन। मौके पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष बबन मंडल अनूप चक्रवर्ती संजय सिंह मंडल अध्यक्ष बृजमोहन पासवान संतोष सिंह मिथुन बाऊरी राणा बनर्जी अभिजीत राय साधन माझी बिरजू पासवान निरंजन सिंह अनिरुद्ध चक्रवर्ती के अलावा कहीं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रदर्शन के दौरान करीब 25 मिनट तक जामुड़िया पेट्रोल पंप के समीप सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं संदेश खाली में हुई घटना के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को आग के हवाले कर दिया और लात बरसाया गया। इस बारे में अभिजीत राय ने कहा कि जिस तरह से संदेश खाली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के कहने पर इलाके की महिलाओं पर मध्ययुगीन अत्याचार किया जाता था उसके जितने निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि रात 12:00 बजे महिलाओं को घर से उठा लिया जाता है और उन पर यौन उत्पीड़न किया जाता है लेकिन पुलिस प्रशासन और तृणमूल कांग्रेस के नेता इस पर खामोश है। गिरफ्तारी के नाम पर कुछ छोटे-मोटे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है ताकि मामले को रफा दफा किया जा सके और मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बचा लिया जा सके। लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसा नहीं होने देगी हम संदेशखली की महिलाओं के साथ हैं और उनको इंसाफ दिलवा कर ही रहेंगे उन्होंने कहा कि वहां पर जो कुछ भी हो रहा था वह बंगाल के लिए शर्म की बात है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक महिला होते हुए भी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं। टीएमसी नेता शेख शाहजहां को खुली छूट दी गई थी कि वह अत्याचार करें लेकिन कोई उनके बाल भी बांका नहीं कर सकता लेकिन भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसा नहीं होने देगी और जब तक शेख शाहजहां सहित सभी आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा।