टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की तरफ से आज 350 के करीब विधवाओं और अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटे गए। इस मौके पर यहां रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया, रानीगंज दमकल विभाग के प्रभारी डॉक्टर एस माजी और समाज सेवी स्वपन लॉयलका आदि उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आर पी खेतान ने कहा कि हर महीने की तरह इस महीने भी विधवाओं और अन्य जरूरतमंदों को मदद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया। इस बार इनको कंबल प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि हर महीने रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी की तरफ से इनको न सिर्फ राशन बल्कि घरेलू जरूरत के अन्य सामग्रीआं भी प्रदान की जाती हैं आज इनको कंबल प्रदान किया गया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में विधवा महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों दिव्यांगों के लिए मुफ्त इलाज दवा की व्यवस्था है। वहीं उन्होंने अस्पताल द्वारा कुछ पैसे लिए जाने के मुद्दे पर कहा कि अन्य अस्पतालों द्वारा जब छोटे से छोटे इलाज के लिए भी हजारों लाखों रुपए लिए जाते हैं तब कोई सवाल नहीं उठता लेकिन रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल पर उंगलियां उठाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य साथी नहीं था इस परियोजना में उनके अस्पताल के करीब डेढ करोड़ रुपए बकाया है इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब बिल्कुल निशुल्क चिकित्सा सेवा दी जा रही थी तब अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से चिकित्सा से जुड़े कई उपकरण दवाएं आदि की चोरी हो रही थी। उन्होंने कहा कि वह भी चाहते हैं कि जरूरतमंदों को बिल्कुल निशुल्क सेवा दी जाए लेकिन इसके लिए उनको भी आर्थिक रूप से इतना सक्षम होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पिछले साल ही उनको एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा का घाटा सहना पड़ा था।