तृणमूल कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह एंव प्रखंड तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रोकोष्ठ अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय मौजूद थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Blood donation

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) अंतर्गत बासुदेवपुर जेमहारी क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आज यानि सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर (blood donation camp) का आयोजिन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, उपाध्यक्ष भोला सिंह एंव प्रखंड तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रोकोष्ठ अध्यक्ष शशि भूषण पांडेय मौजूद थे। मोहम्मद अरमान (Mohammad Arman) ने कहा कि बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देश पर आज बासुदेवपुर जेमहारी क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा ऐसी पहल सभी ब्लॉकों की क्षेत्रीय कमेटियों को करना चाहिए। अस्पतालों में खून की कमी की भरपाई के लिये रक्तदान बहुत जरूरी है। आज पार्टी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने मिलकर करीब 30 यूनिट रक्त एकत्रिक किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सुशांत मंडल, पंचायत प्रधान अनिल धीबर, क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष गौतम नाथ, युवा तृणमूल नेता संटू नाग (सचिन), तृणमूल नेता गोपाल दास, एसके हसीब और सभी क्षेत्रीय तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।