जामुड़िया में आज रक्तदान शिविर का आयोजन!

जामुड़िया से चाडा जाने वाली मुख्य सड़क पर कुआ मोड़ के पास श्री श्री बामदेव सेवा आश्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Blood campp

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया से चाडा जाने वाली मुख्य सड़क पर कुआ मोड़ के पास श्री श्री बामदेव सेवा आश्रम में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 24 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। यह रक्त संग्रह आसनसोल जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से किया गया।

इस अवसर पर डॉ पार्थोप्रतिम राय, बद्रीनाथ नाग कालीपदो घोष के अलावा इस आश्रम के सदस्य मौजूद थे। इस रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी देते हुए डॉ पार्थोप्रतिम राय ने बताया कि उनकी संस्था हर महीने के तीसरे बुधवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन करती है। इसके जरिए जिन लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन की जरूरत होती है, उनके ऑपरेशन की व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा हर 2 से 3 महीने के बाद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है। 

उन्होंने कहा कि अभी गर्मी के मौसम में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है जहां बड़ी संख्या में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आ रहे है।