टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में गोगला क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस की पहल पर तृणमूल युवा की तरफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को गोगला क्षेत्र के नवडांगा सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस शिविर में लगभग 60 युवाओं ने रक्तदान किया। एकत्रित रक्त आसनसोल जिला अस्पताल जायेगा। यहां संगठन से जुड़े युवक-युवतियों ने रक्तदान किया। साथ ही गोगला क्षेत्र तृणमूल की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में आसनसोल जिला अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष गौतम घोष ने कहा, 'रक्तदान जीवनदान है, तृणमूल कांग्रेस की यह पहल राज्य में रक्त की कमी को दूर करने के लिए है। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है कि रक्त की कमी से एक भी इंसान की मौत ना हो। इस कार्यक्रम में जिला परिषद नेता अनुभा चक्रवर्ती, गोगला क्षेत्र अध्यक्ष गौतम घोष, ब्लॉक युवा महासचिव विश्वजीत घोष और गोगला क्षेत्र युवा अध्यक्ष भोलाराम बाउरी व अन्य टीएमसी नेता उपस्थित थे।