टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में आज भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) और प्रयास फाउंडेशन (Prayas Foundation) की तरफ से एक रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने कहा कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स (Raniganj Chamber of Commerce) भवन में भारत विकास परिषद तथा प्रयास फाउंडेशन की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस मौके पर यहां दक्षिण बंगाल में रक्तदान आंदोलन के अगुआ प्रवीर धर भी मौजूद थे। प्रवीर धर ने उन्हें बताया कि आज की तारीख में आसनसोल ब्लड बैंक (Asansol Blood Bank) में 1 यूनिट रक्त भी नहीं है जिसे सुनकर उनको बड़ा धक्का लगा। उन्होंने कहा कि आज अगर किसी मरीज को अचानक रक्त की जरूरत होती है तो उसकी जान आफत में आ जाएगी। उन्होंने कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर से 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है और आने वाले समय में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की कोशिश रहेगी कि प्रयास फाउंडेशन भारत विकास परिषद जैसी संस्थाओं के साथ साझा तरीके से हर महीने रक्तदान शिविरों का आयोजन करें ताकि किसी को भी रक्त की कमी से जूझना ना पड़े। आज के इस कार्यक्रम के दौरान अरुण भरतीया के अलावा रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज केसरी सहित रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, प्रयास फाउंडेशन तथा भारत विकास परिषद के तमाम पदाधिकारियों, सदस्यगण उपस्थित थे।