टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया के बोरिंगडांगा हाई स्कूल के कन्याश्री क्लब की तरफ से वुडपेकर के सहयोग से दूसरे वर्ष के पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया। इस दौरान जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन सिख शानदार, पार्षद मृदुल चक्रवर्ती, श्रावणी मंडल, चुरुलिया ग्राम पंचायत के प्रमुख प्रदीप मुखर्जी, अनिमेष बनर्जी, बोरिंगडांगा हाई स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका मिठू घोष रॉय भी समारोह में मौजूद रहीं। इस मौके पर विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि आजकल लड़के-लड़कियां मोबाइल फोन की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और उनके मन में किताबों के प्रति फिर से रुचि पैदा करने के लिए पुस्तक मेले की विशेष जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सत्र में पुस्तकालय मंत्री सिद्धीकुला चौधरी ने एक आंकड़ा पेश किया जिसमें उन्होंने बताया की नई पीढ़ी में किताबों के प्रति रुचि कम होती जा रही है यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि हाल की पश्चिम बर्धमान जिले में तस्वीर इससे भिन्न है उनमें पुस्तकों की रिकॉर्ड बिक्री होती है जिले के जिला शासक ने भी इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा की नई पीढ़ी को किताबों के प्रति और ज्यादा लगाव होना चाहिए मोबाइल के प्रति अत्यधिक लगाओ कहीं ना कहीं नुकसानदेह होता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल भी जरूरी चीज है लेकिन उसके प्रति आसक्ति अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि किताबों के प्रति रुचि पैदा करने के लिए इस तरह के पुस्तक मेलों का आयोजन बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि अगले साल इस पुस्तक मेरे के उद्घाटन के दौरान मंत्री सिद्दीकुल्लाचौधरी उपस्थित रहे। इस पूरे कार्यक्रम का निर्देशन प्रतिभानाथ राय ने किया।