टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज का 88 नंबर वार्ड अंतर्गत एक स्वास्थ्य केंद्र के निकट एक तालाब को साफ किया जा रहा था लेकिन आरोप है कि तालाब के मालिक द्वारा तालाब की सफाई के नाम पर उसके बगल से जो हाई ड्रेन गया है उसकी मिट्टी डालकर बंद किया जा रहा था। घटना की सूचना पाकर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत काम को रुकवा दिया। इसके साथ ही उन्होंने हाय ड्रेन को फिर से पहले की स्थिति में लाने के लिए मिट्टी हटाने का भी आदेश दिया। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि एक शिकायत मिली थी जिसने यह कहा गया था कि उसे तालाब के किनारे जो हाई ड्रेन है उसमें मिट्टी डाली जा रही है। जिससे निकासी व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका थी। इस बात की जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम को रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि जिस नाली को बंद किया जा रहा था वह अंग्रेजों के जमाने से बनी हुई है और इस क्षेत्र का पूरा पानी इस नाली के जरिए राजा बांध में जाकर गिरता है । उन्होंने कहा कि इससे पहले क्या हुआ वह नहीं जानते लेकिन उनके रहते किसी भी तालाब को भरने नहीं देंगे। मुजम्मिल शहजाद ने कहा कि तालाब के मालिक को कल सभी दस्तावेजों के साथ बोरो कार्यालय आने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि तालाब के साफ-सफाई अच्छी बात है लेकिन किसी भी कीमत पर नाली को बंद नहीं होने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने इस बारे में पुलिस प्रशासन और कारपोरेशन को पहले से खबर देने के मालिक के दावे पर उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों की जांच करने के लिए कल उनको बुलाया गया है और वैसे भी पुलिस प्रशासन हो या कॉरपोरेशन कोई भी उनको तालाब की सफाई करने से मना नहीं कर रहा है लेकिन किसी भी कीमत पर नाली को बंद नहीं होने दिया जाएगा।