राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर ब्लॉक के कल्ल्या ग्राम पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में बीते शनिवार सुबह बच्चों ने खेल खेल में 109 ब्रिटिशकालीन चांदी और अन्य धातु के सिक्के मिट्टी के पुराने ढेर से खोज निकाले। जानकारी के के अनुसार दत्ता परिवार के एक पुराने घर के मिट्टी के टीले से इन सिक्कों को बरामद किया गया। बरामद सिक्कों में 1914 के बाद के एक रुपया, आधा रुपया, चार आना के सिक्के मौजूद हैं। स्थानीय निवासी दिलीप दत्ता ने सिक्को को लेकर रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस को फोन पर सूचना दी , मौके पर पहुँची पुलिस ने सिक्कों को स्थानीय लोगों की मदद से एकत्रित कर कब्जे में किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ बच्चें मिट्टी के ढेर में खेल खेल में खुदाई कर रहे थे। इस दौरान मिट्टी से निकले सिक्कों को लेकर बच्चे सामान लेने स्थानीय दुकान पहुँचे जहाँ सिक्के को देख मामला प्रकाश में आया। स्थानीय के अनुसार सिक्कों का मौद्रिक मूल्य से कहीं ज़्यादा ऐतिहासिक महत्व है। मामले में सालनपुर बीडीओ रुशाली क्लेर ने बताया कि 109 चांदी और अन्य धातु के सिक्के बरामद किए गए हैं। मामले की सूचना पश्चिम बर्दवान के जिला मजिस्ट्रेट और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को दे दी गई है। निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।