आसनसोल: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

आसनसोल उत्तर थानांतर्गत पलाशडीहा मौजा स्थित ज्योतिनगर में तालाब भरकर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। अवैध रूप से तलहटी भरकर निर्माण किए जाने और प्लॉट बैठ जाने को लेकर ज्योति नगर में मामला गरम है

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol news

asansol news

चंदन राम,एएनएम न्यूज़: आसनसोल उत्तर थानांतर्गत पलाशडीहा मौजा स्थित ज्योतिनगर में तालाब भरकर किए गए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। अवैध रूप से तलहटी भरकर निर्माण किए जाने और प्लॉट बैठ जाने को लेकर ज्योति नगर में मामला गरम है। शिकायत के मद्देनजर। नगर निगम की टीम ने आज सुबह ज्योति नगर में तालाब को भरकर किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए इसे नष्ट कर दिया। नगर निगम की कार्रवाई से बड़ा हलचल मच गया है। तालाब को भरकर जमीन को करोड़ों में बेचा गया है ऐसा स्थानीय लोगों ने बताया। जिसके बाद जमीन बेचने के आरोपितों के साथ ही जिनलोगों ने जमीन खरीदी है, उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

इस मामले में श्यामल कृष्ण राय, तापस नंदी के अलावा सरिता देवी, जहांआरा नुसरत, नूर फातिमा, मो. इनुअल हक, रेशमा खातून,फरहाद असलम, मो. फरमान असलम, मो. रेवराज, सायरा बानो, नेहा परवीन, मुर्तुजा खान, मोहम्मद समशेर, स्तरी बानो, मोहम्मद नदीम, मोहम्मद जहांगीर अशरफ, मोहम्मद शकील, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोहम्मद परवेज़ आलम, गजाला फातमा, सूफिया गजाला, मोहम्मद नूर आलम, दरख्शां नाज़, मोहम्मद जावेद हसन, फरहा नाज, सरफराज अख्तर, आबिदा नशरत, अहमद अशरफ़ी के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभी स्थानीय के मुताबिक उस जमीन का क्या होगा यह बड़ा प्रश्न है।