एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल जेल गेट (Asansol Jail Gate) के सामने एक कार और मिनी बस की टक्कर हो गई, जिससे कार में आग लग गई और देखते ही देखते भीषण आग में गाड़ी पूरी तरह से नष्ट हो गई। इस घटना के बाद कार मे सवार लोग मौके से भाग गए और बस चालक भी बस छोड़कर भाग गया। वहीं घटना को लेकर Asansol South Police कार और बस मालिक से संपर्क साध रही है।