एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारतीय सहायक कंपनी ईसीएल की मुगमा एरिया हरियाजाम कोलियरी (CBH Group) चापापुर, बैजना के एजेंट राम प्रकाश पांडेय को बुधवार को रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने पकड़ लिया। इस दिन संजीव घूस की पहली किस्त 20 हजार रुपये देने लिए पांडेय के घर गए थे। बता दे पांडेय ने हरियाजाम कोलियरी (Hariajam Colliery) में कार्यरत कर्मी संजीव कुमार सिन्हा से सेंट्रल पुल रेलवे साइडिंग में तबादला कारने के बदले में एक लाख रुपये मांगे थे। सिन्हा ने इसकी शिकायत धनबाद सीबीआई (Dhanbad CBI) से की थी।
सीबीआई ने एजेंट से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। उनके आवास और कार्यालय की भी तलाशी ली गई और उन्हें सील कर दिया गया। उन्हें रात भर मुगमा गेस्ट हाउस (Mugma Guest House) में रखा गया। वही सुबह जांच के बाद पांडेय का आफिस खोल दिया गया। बता दे पांडेय ने कुछ माह पूर्व ही सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता के रूप में पदभार ग्रहण किया है।