शांतिपूर्ण व भाईचारे से संपूर्ण ईद

शहर को लाइट और झालरों से बखूबी सुसज्जित किया गया है। ईदगाह में अत्यधिक भीड़ की वजह से जीटी सड़क पर भी नमाज अदा किया गया। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दी।

author-image
Pawan Yadav
New Update
Celebrate Eid

Celebrate Eid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के शहर के मुर्गासाल स्थित ईदगाह में शांतिपूर्वक नमाज पढ़कर भाईचारे के साथ ईद मनाया गया। सुबह से ही ईदगाह में नमाजियों की कतार लगी थी। शहर को लाइट और झालरों से बखूबी सुसज्जित किया गया है। ईदगाह में अत्यधिक भीड़ की वजह से जीटी सड़क पर भी नमाज अदा किया गया। नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाईयां दी। ईदगाह कमेटी द्वारा ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ,अनिमेष दास, पार्षद रणवीर सिंह जीतू, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जलील, तृणमूल नेता अधीर गुप्ता, पूर्व पार्षद शंभू गुप्ता आदि व्यक्ति उपस्थित थे।