राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: 8 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat elections) के मद्देनजर बंगाल-झारखंड सीमा (Bengal-Jharkhand border) पर केंद्रीय बल एंव पुलिस की कड़ी निगरानी देखी गई। आज यानि गुरुवार से ही झारखंड से सलंग्न आसनसोल के सीमा क्षेत्र में चैकपोस्ट (check post) पर राज्य पुलिस एंव केंद्रीय बलों (central forces) ने पड़ोसी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों की जाँच करते दिखे। रूपनारायणपुर (Rupnarayanpur) के बंगाल-झारखंड सीमा पर आसनसोल दुर्गापुर एसीपी सुकांतो बनर्जी, सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक और कुल्टी ट्रैफिक थाना प्रभारी शुवेंदु चटर्जी केंद्रीय बलों के जवानों के साथ वाहनों के जाँच किए। पड़ोसी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों को रोक गहनता से जाँच की गई। बता दे कोई चुनाव के दौरान सभी सीमाओं को शील करने की बात कही गई है।