राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना में सालानपुर एंव बाराबनी प्रखंड के पंचायत एंव पंचायत समिति (Panchayat Samiti) में विजयी हुये प्रत्याशीयों को बुधवार प्रखंड बीडीओ कार्यालय (BDO office) में बीडीओ द्वारा प्रमाण पत्र (certificate) सौंपे गए। सालानपुर प्रखंड (Salanpur block) में विजयी प्रत्याशियों को बीडीओ अदिति बोस ने प्रमाण पत्र सौंपे। वही जिला परिषद में सालानपुर एंव बाराबनी से विजयी हुए प्रत्याशीयों को आसनसोल एसडीओ (SDO) द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया। बता दे कि सालानपुर प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस के विजयी 11 पंचायतो के 119 प्रत्याशीयों समेत 28 पंचायत समिति के विजयी उम्मीदवारों को विजयी प्रमाण पत्र सौंपे गये।
वही बाराबनी में 8 पंचायत में तृणमूल कांग्रेस 116 प्रत्याशियों एंव एक बीजेपी, सीपीएम प्रत्याशियों समेत पंचायत समिति के 23 विजयी उम्मीदवार को विजय प्रमाण पत्र दिया गया। सालानपुर बीडीओ अदिति बॉस ने कहा कि आज ग्राम सभा समेत पंचायत समिति के विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जिला परिषद के विजयी उम्मीदवारों को एसडीओ कार्यालय से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वही सालानपुर प्रखंड में विजयी हुए तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशीयों ने बीडीओ कार्यालय के बाहर अबीर खेल कर जश्न मनाया।