एएनएम न्यूज, ब्यूरो: भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आसनसोल के जामुड़िया में टीएमसी के दो गुटों के बीच विवाद को लेकर प्रखंड अध्यक्ष सह नगर पालिका सदस्य सुब्रत अधिकारी पर हुए हमले की निंदा की है। चैताली तिवारी ने बयान में कहा कि मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी पर बीती शाम जमुड़िया में हमला किया गया, जो आसनसोल में कानून व्यवस्था की स्थिति का वर्णन करता है। एमआईसी पर हमला करनेवाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए।