चित्तरंजन ईस्ट बंगाल फैंस क्लब ने अपना 105 वां स्थापना दिवस रक्तदान के साथ मनाया

चित्तरंजन ईस्ट बंगाल फैंस क्लब ने अपने 105वें स्थापना दिवस के अवसर पर चित्तरंजन एरिया 4 सामुदायिक भवन में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन ईस्ट बंगाल फैंस क्लब ने अपने 105वें स्थापना दिवस के अवसर पर चित्तरंजन एरिया 4 सामुदायिक भवन में  रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 

हालांकि ईस्ट बंगाल क्लब की ओर से चितरंजन ने क्लब का झंडा फहराकर और दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में आसनसोल जिला ब्लड बैंक की मदद से कुल 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। 

'ईस्ट बंगाल फैन्स क्लब चित्तरंजन' के संपादक अंकुर चटर्जी और अध्यक्ष दीपांकर मित्रा ने कहा, 'इस शुभ क्षण को और अधिक आनंदमय बनाने के लिए इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा इस दिन कुछ जरूरतमंद खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री भी वितरित किया गया। वहीं माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र सौंपे गये, इसके अलावा पूर्व फुटबॉल खिलाड़ियों सहित क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों को सुंदर मोमेंटो एवं नॉर्दर्न वियर से सम्मानित किया गया तथा रक्तदाताओं को सुंदर मोमेंटो एवं क्लब की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये गये। कार्यक्रम में संपादक अंकुर चटर्जी, अध्यक्ष दीपांकर मित्रा, सुदीप्त पाल, नंदन सिंह, उत्तम धर, सुदीप्त डे, श्यामा घोष, अनिर्बान घोष, सर्बजीत सिन्हा, देबाश्री चौधरी, तापस दास चौधरी, राजा भट्टाचार्य, प्रदीप रॉय, मिथुन दास और कई फुटबॉल प्रेमी उपस्थित रहे।