नफरत के बाजार में मोहब्बत का पैगाम देने का दावा (Video)

गुरुवार बराकर में यूथ कांग्रेस ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अजहर मोल्लिक, आईएनटीयूसी जिला अध्यक्ष सुभाष शाह, वार्ड 25 के पार्षद एस.एम. मुस्तफा, प्रसंजित पौतंडी, शा आलम खान, अरिफ अंसारी, संदीप कुमार,

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Youth Congress

रिया, एएनएम न्यूज़: गुरुवार बराकर में यूथ कांग्रेस ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अजहर मोल्लिक, आईएनटीयूसी जिला अध्यक्ष सुभाष शाह, वार्ड 25 के पार्षद एस.एम. मुस्तफा, प्रसंजित पौतंडी, शा आलम खान, अरिफ अंसारी, संदीप कुमार, राजेश्वर शर्मा, सालाउद्दीन अंसारी, काजल दत्ता, बाबू बनर्जी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस के युवा नेता रवि यादव ने बताया कि "बीजेपी और टीएमसी नफरत का बीज बो रही हैं और एक साजिश के तहत बंगाल का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं ताकि लोग रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं को भूलकर धर्म के झगड़ों में उलझे रहें, वहीं हम सभी चाहते हैं कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे। समाज को धर्म के नाम पर बांटने की बजाय, लोगों को शिक्षा, रोजगार और अपने बच्चों के भविष्य के लिए संघर्ष करना चाहिए"।