राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) को ध्यान में रख कर मंगलवार को मैथन पर्यटन केंद्र (Maithon Tourism Center) में स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign) की शुरुआत की गई। क्लीन मैथन ग्रीन मैथन (Clean Maithon Green Maithon) के उदेश्य से मैथन पर्यटक स्थल को स्वच्छ करने के लिये मंगलवार सालानपुर प्रखंड के देन्दुआ पंचायत एंव मैथन डीवीसी प्रबंधन सड़क पर उतरे। जिस तरह से देश एंव राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या लगतार बढ़ रहा है। इसलिए केंद्र एंव राज्य सरकार ने लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में नगर निगम एंव ग्राम पंचायत क्षेत्रों में गंदगी, घने जंगल, सड़क घाटों, जमा कचरे एंव पानी को साफ किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के मद्देनजर क्षेत्र को साफ करने के लिये देन्दुआ ग्राम पंचायत एंव मैथन डीवीसी प्रबंधन के अधिकारियों समेत क्षेत्र के समाज सेवी नेता एंव स्थानीय लोग एक साथ आये। सभी ने झाड़ू उठा कर क्षेत्र में साफ सफाई की।
इस मौके पर देन्दुआ ग्राम पंचायत (Dendua Gram Panchayat) प्रधान के सुप्रकाश माझी, समाज सेवी एंव श्रमिक नेता मनोज तिवारी समेत मैथन डीवीसी प्रबंधन के सीएसआर अधिकारियों समेत स्थानीय लोगों मौजूद रहे। समाज सेवी मनोज तिवारी ने कहा कि आगामी गांधी जयंती को ध्यान में रख कर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि कलकत्ता न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में क्लीन मैथन ग्रीन मैथन के बैनर तले एक टीम का गठन किया गया है। इसको देखते हुए हमे मैथन की सुंदरता एंव स्वच्छता बनाये रखने के लिए एक साथ मिलकर काम करना है। जिस तेजी से डेंगू बढ़ रहा है, ऐसे में सभी का कर्तव्य है कि वे आसपास के क्षेत्र को साफ रखें। हमलोगों ने आज मैथन में स्वच्छता अभियान चलाकर इसकी शुरुआत की। आम लोगों को स्वस्थ रहने के लिए क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने बहुत जरूरी है।