राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : चित्तरंजन रेलवेमेन्स कांग्रेस के बैनर तले श्रमिक संगठनों (एनएफआईआर, आइएनटीयूसी एवं सीआरएमसी) के चिरेका कर्मियों ने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू एवं न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर चिरेका जीएम कार्यालय के आरके गेट के सामने बीते सोमवार से बैठे श्रमिकों के दो दिवसीय भूख हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा के माध्यम से देश के प्रधनमंत्री को ज्ञापन दिया गया।
सीआरएमसी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की लागू करने की मांग के साथ हमलोगों ने दो दिवसीय भुख हड़ताल का आव्हान किया था। आज दूसरे दिन हमलोगों ने चिरेका महाप्रबंधक के माध्यम से अपनी मांगों को प्रधनमंत्री तक ज्ञापन के रूप में भेजा है। जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे श्रमिकों को जूस मिला कर भूख हड़ताल तोड़ा गया है। अगर हमारी मांगे नही मानी गई तो हमलोग अनिश्चित भूख हड़ताल पर बैठेंगे।