कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में उत्साह से मना कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस

कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विधिवत कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
kunustodia
टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में विधिवत कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने पूरे क्षेत्र की ओर से कोल इंडिया का ध्वज फ़हराया। तत्पश्चात सभी ने इस विशेष मौक़े पर कोल इंडिया संस्थान गीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए श्री मित्रा ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु तत्पर है और इस क्रम में ईसीएल का अपना विशिष्ट योगदान रहा है। उन्होंने सभी को इस विशेष दिवस पर शुभाकांक्षा भी दी। साथ ही, इस विशेष दिवस पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ यूनियन प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। ग़ौरतलब है कि क्षेत्रीय कार्यालय के साथ सभी इकाई कार्यालयों में भी कोल इंडिया स्थापना दिवस मनाया गया।