रेल इंजन और डम्पर के बीच टक्कर, टला बड़ा हादसा (Video)

रेलवे लाइन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं चलती वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना में डंपर से कुछ कोयला गिर जाने की वजह से उन्हें हटाने में समय लग गया जिस वजह से ट्रैफिक जाम लग गया बाद में रेलवे लाइन के ऊपर से कोयला हटाने के बाद यातायात स्वाभाविक हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Collision between train engine and dumper

Collision between train engine and dumper

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: शुक्रवार सुबह 10:30 के आसपास पांडवेश्वर साउथ श्यामला साईडिंग के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक़्त मालगाड़ी के साथ कोयला के डंपर की टक्कर हो गई।

हालांकि इस घटना में कोई जान ओ माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।  बता दे इस रेलवे लाइन पर सिर्फ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोयले का परिवहन होता है इस रेलवे लाइन पर कोई यात्री ट्रेन नहीं चलती वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना में डंपर से कुछ कोयला गिर जाने की वजह से उन्हें हटाने में समय लग गया जिस वजह से ट्रैफिक जाम लग गया बाद में रेलवे लाइन के ऊपर से कोयला हटाने के बाद यातायात स्वाभाविक हुआ।