स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : सत्र 2025-2026 के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें सीए मेघा अग्रवाल जालान को अध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। चुनाव में रश्मि केडिया ने चुनाव अफ़सर के रूप में सहयोग किया। वहीं सपना पसारी को सचिव और क्रिस्टीना दारुका को कोषाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। पूर्व अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने और बाकी सदस्यों ने सभी को बहुत बधाई दी और अपने पद को बखूबी निभाने का निवेदन किया।