मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हरकत में आसनसोल नगर निगम, रोका गया अवैध मकान का निर्माण

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उस जगह पर एक सरकारी कार्यालय है। सरकारी परिसर पर कब्जा कर रात के अंधेरे में तृणमूल के युवा नेता राबिन रुइदास और परितोष रुइदास की मदद से निर्माण कार्य किया गया। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 iligal house in jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: मुख्यमंत्री के आदेश के बाद आसनसोल नगर निगम हरकत में आ गया है। जामुड़िया में अवैध मकान का निर्माण नगर निगम द्वारा रोक दिया गया। मालूम हो कि जामुड़िया दामोदरपुर इलाके में एक व्यक्ति इलाके के दो तृणमूल नेताओं के सहयोग से बिना सरकारी अनुमति के रात के अंधेरे में अवैध रूप से घर बना रहा था। जब यह खबर आसनसोल नगर निगम तक पहुंची तो निगम ने शुक्रवार सुबह मकान का निर्माण कार्य रोक दिया।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक उस जगह पर एक सरकारी कार्यालय है। सरकारी परिसर पर कब्जा कर रात के अंधेरे में तृणमूल के युवा नेता राबिन रुइदास और परितोष रुइदास की मदद से निर्माण कार्य किया गया। 

मकान मालिक शंभु केसरी ने कहा कि इस जगह का बैनामा मेरे पास है। हालांकि, आसनसोल निगम की अनुमति नहीं ली गयी थी। घर के निर्माण की अनुमति स्थानीय युवा नेता राबिन रुइदास और परितोष रुइदास से ली गई थी। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सख्त निर्देश है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह से कब्जा नहीं किया जा सकता, वहां कैसे तृणमूल नेता सरकारी जमीन पर अवैध मकान निर्माण का समर्थन कर रहे हैं। इस बारे में 7 नंबर वार्ड के वार्ड अध्यक्ष विशु दास ने बताया यहां पर एक निर्माण कार्य चल रहा था किसी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आसनसोल नगर निगम से अधिकारी आए थे जिन्होंने कागजात देखना चाहे जब निर्माणकर्ता कागज़ नहीं दिखा पाए तो काम को रोक दिया गया और नगर निगम दफ्तर जाकर कागज दिखाने के लिए कहा गया है। हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि यह निर्माण अवैध है या नहीं उन्होंने कहा कि यह तो दस्तावेज देखकर ही पता चलेगा।