Asansol News : माकपा ने टीएमसी पर लगाया गंभीर आरोप, किया निमचा फांड़ी घेराव

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पता चला है कि माकपा के प्रत्याशियों को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। रात 9:00 बजे के बाद उनको पुलिस द्वारा बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से इसका कारण जानने की कोशिश की। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
nimcha fandi CPIM

nimcha fandi gherao by CPIM

Asansol News : 

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, रानीगंज : रानीगंज (Raniganj) ब्लॉक के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत हाड़ा भांगा इलाके में माकपा द्वारा पार्थी के समर्थन में दीवार लेखन करने के दौरान माकपा (CPIM) कर्मियों के साथ मारपीट करने एवं दीवार लेखन पर काली पोतने का आरोप माकपा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर लगाया है। इसे लेकर शुक्रवार की संध्या माकपा की ओर से निमचा फांड़ी (nimcha fandi) का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। घटना के संदर्भ में माकपा नेताओं का आरोप है कि जब माकपा प्रत्याशी के समर्थन में दीवार लेखन किया जा रहा था तब तृणमूल कांग्रेस से जुड़े कुछ गुंडों ने उन पर हमला कर दीया। उन्होंने कहा कि आज एक प्रतीकात्मक रूप से नीमचा फांड़ि ज्ञापन सौंपा गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पता चला है कि माकपा के प्रत्याशियों को पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। रात 9:00 बजे के बाद उनको पुलिस द्वारा बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से इसका कारण जानने की कोशिश की। 

उनका साफ कहना था की माकपा टीएमसी के खिलाफ आंदोलन करती रही है और करती रहेगी। हालांकि इस बारे में जब हमने तृणमूल कांग्रेस के नेता से बात की तो उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत आरोप है। उन्होंने कहा कि माकपा कार्यकर्ता जहां पर दीवार लेखन कर रहे थे, उस घर के मालिक की अनुमति लिए बिना ऐसा किया जा रहा था। इस वजह से यह समस्या हुई है। उन्होंने कहा कि माकपा के पास जनाधार नहीं है इस वजह से इस तरह के नाटक कर रहे हैं।