रानीगंज में 6 टीमों को लेकर उद्घाटन हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता

रानीगंज के शिशु बागान स्थित रोबिन सेन स्टेडियम में आज से रानीगंज क्षेत्र की 6 टीमों को लेकर एक लीग कम नाक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन कियामें

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cricket rani

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज के शिशु बागान स्थित रोबिन सेन स्टेडियम में आज से रानीगंज क्षेत्र की 6 टीमों को लेकर एक लीग कम नाक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन कियामें  गया है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के दौरान रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी बोरो चेयरमैन तथा रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव पार्षद अख्तरी खातून क्रिकेट कमिटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा पार्षद ज्योति सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इनके अलावा रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से वाइस प्रेसिडेंट विश्वनाथ बनर्जी सचिव स्वपन आचार्य सह सचिव आदित्य मुखर्जी प्रदीप मंडल क्रिकेट कमिटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी दीपक गोप रानीगंज रेफरी एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक शेखर आचार्य आदि उपस्थित थे। इस बारे में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिन स्वपन आचार्य ने कहा कि 12 अगस्त 2023 को रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी के तत्वावधान में रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन हुआ था उसके बाद से संगठन द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया और आज से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि यह लीग कम नॉकआउट में प्रतियोगिता है उन्होंने कहा कि 8 तारीख तक यह प्रतियोगिता लगातार चलती रहेगी उसके बाद सरस्वती पूजा के लिए बीच में कुछ दिनों तक प्रतियोगिता बंद रहेगी उसके बाद कोशिश रहेगी की 18 तारीख को इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच कराया जा सके उन्होंने कहा कि आज अशोक संघ और रानीगंज एस एकादश के बीच प्रतियोगिता का पहला मैच खेला जा रहा है उन्होंने कहा कि रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से आने वाले समय में एथलेटिक्स प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतियोगिता में छ टीमें हिस्सा ले रही है सभी रानीगंज थाना क्षेत्र की टीमें है उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलकूद की तरफ ध्यान दें और मोबाइल के ज्यादा इस्तेमाल से बचें वही रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा कि रानीगंज स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं उन्होंने कहा कि संगठन का मकसद रानीगंज के बच्चों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह अपने प्रतिभा को सबके सामने उजागर कर सकें।