बंगाल-झारखंड सीमा से सटे सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाका इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। पहले हुई कई चोरी , फिर अपहरन और हत्या की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है।
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बंगाल-झारखंड सीमा से सटे सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी इलाका इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। पहले हुई कई चोरी , फिर अपहरन और हत्या की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिया है। घटना से यह साफ है कि पुलिस अब अपराधियों पर अंकुश लगाने में असक्षम है।
बुधवार बंगाल-झारखंड सीमा से सटे सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी अंतर्गत दोमदोहा के ऊपर डांगा इलाके में रात करीब 9 बजे अपने जमीन पर चल रहे कार्य को देखने गया सीआईएसएफ जवान की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान झारखंड के मेहिजाम हिल रोड बढई पारा निवासी सुनील पासवान (45) के रूप में बताई जा रही हैं जो कुछ दिनों पहले बोकारो से छुट्टी पर अपने घर लौटा था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुनील पासवान दोमदोहा क्षेत्र में अपनी खरीदी हुई जमीन पर घर बनाने की तैयारी में थे, जिसको देखने आए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, कई शराब की बोतलें बरामद कीं। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने रक्तरंजित अवस्था मे सुनील को जिला अस्पताल ले गई। जहाँ चिकित्सक ने सुनील को मृत घोषित कर दिया।