एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शनिवार कुल्टी (Kulti) के ऊपर कुल्टी बोहाल में पारम्परिक माँ रक्षा काली पूजा की जा रही। इस पूजा को देखने दूर दूर से भक्त कुल्टी पहुंच रहे है।
इस रक्षा काली पूजा (Raksha kali Puja) का बड़ा महत्व है, माँ की पूजा सूर्य अस्त होने के बाद शुभारंभ किया जाता है और सूर्य उदय होने से पहले पूजा पूरी कर माँ की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाता है। कई वर्षों से चैत्र के महीने के अंतिम शनिवार को ही ये पूजा की जाती है और श्रद्धालु, बंगाल झारखण्ड से अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करने माँ के चौखट पर पहुंचते है।