एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल (Asansol) के Kulti के लच्छीपुर (Lachhipur) रेड लाइट इलाके (red light area) में दुकानदारों व दलालों की मनमानी के खिलाफ एक्शन मोड पर आ गया है दुरबार समिति। पिछले कुछ दिनों में नियमों के उल्लंघन करने की शिकायत पर छह दुकानों और चार ऐसी कमरों पर दुरबार समिति (Durbar committee) ने ताला जड़ दिया है। समिति द्वारा जारी किये गए रेट चार्ट को कचरे के डिब्बे में फ़ेंक यह दुकानदार अपनी मनमानी कर ग्राहकों को लूट रहे थे, जिसकी लिखित शिकायत दुरबार समिति के कार्यालय में आकर कई ग्राहकों ने की थी। दुरबार समिति द्वारा तय किये गए नियम के अनुसार कहा गया था कि दस हजार से ज्यादा बिल होने पर ग्राहकों से लिखित सहमति ली जाए। इसके बाद ही बिल आगे बढ़े लेकिन दुकानदार बिना ग्राहकों की सहमति लिए मनमाना बिल वसूल रहे थे यही नहीं ग्राहकों के साथ मारपीट (Crime) कर जबरन उनका वीडियो बनाने की शिकायत मिल रही थी।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/vAYVuHi3btQ" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>
यही नहीं यौनपल्ली में काम करने वाली यौनकर्मियों को भी लूट रहे थे यह दुकानदार व दलाल। दुरबार ने उन सभी की शिकायत को सुनते हुए उनकी राशि को वापस दिलाया है। साथ ही दलालों को वार्निंग दिया गया है कि अगली बार ऐसी शिकायत मिलने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समिति की माने तो लच्छीपुर रेड लाइट एरिया में कुल 177 दुकाने और 232 यौनकर्मी है।