सालानपुर थाना में नये साइबर एवं महिला सहायता केंद्र समेत सीसीटीवी कंट्रोल रूम का डीसी (वेस्ट) ने किया उदघाटन (Video)

सालानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार 39 सीसीटीवी कैमरा एवं 1 एएनपीआर कैमरा बुधवार लगाया गया है। पूरे थाना क्षेत्र में वर्तमान में 159 कैमरा कार्य कर रहे है, जिसमें चार आधुनकि एएनपीआर कैमरा है जो संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
DC (West) of ADPC

DC (West) Sandeep Karra inaugurated the new cyber and women help center along with CCTV control room, child friendly corner, waiting room at Salanpur police station

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सालानपुर थाना परिषर में बुधवार डीसी(वेस्ट) संदीप कर्रा ने साइबर हेल्प डेस्क, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, महिला सहायता केंद्र, चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर समेत वेटिंग रूम का उद्घाटन किया।

डीसी (वेस्ट) संदीप कर्रा ने कहा कि आज बहुत बड़े पैमाने पर साइबर अपराध बढ़ा है जिसके  रोकथाम के लिये सभी थाना में साइबर हेल्प डेस्क बनाया जा रहा है जो प्रशिक्षित होगा ऐसे मामलों की जांच के लिए। साथ ही आज सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया जहाँ से थाना क्षेत्र में लगे सभी कैमरों पर नजर रखी जायेगी और अपराध पर अंकुश रहेगा। पुलिस आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान कर रही है।

मालूम हो कि सालानपुर थाना क्षेत्र में बर्तमान में कुल 159 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनमें 4 एएनपीआर कैमरे है। आज 39 कैमरे और एक एएनपीआर कैमरा लगाया गया। उद्घाटन समारोह में एसीपी कुल्टी एस.के जाबेद हुसैन, सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखिरा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।