हत्या मामले की जाँच को घटनास्थल पर पहुँची डीडी विभाग

रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके में बीते बुधवार बंगाल-झारखंड सीमा से सटे रूपनारायणपुर, दोमदोहा ऊपर डांगा इलाके में रात करीब 9 बजे मेहिजाम हिल रोड बढई पारा निवासी सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान को उनके ही जमीन पर अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
murder case

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: रूपनारायणपुर फाड़ी इलाके में बीते बुधवार बंगाल-झारखंड सीमा से सटे रूपनारायणपुर, दोमदोहा ऊपर डांगा इलाके में रात करीब 9 बजे मेहिजाम हिल रोड बढई पारा निवासी सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान को उनके ही जमीन पर अपराधियों ने गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। वे बर्तमान में बोकारो में कार्यरत थे और छुट्टी पर अपने घर लोटे थे, इस दौरान वे कुछ महीनों पहले खरीदी भूमि पर घर बनवाने के लिये तीन दिन पहले एक बोरिंग करवाई एवं भवन निर्माण के लिये नींव का कार्य शुरू हुआ था। वही घटना के बाद इलाके में भयपूर्ण माहौल है। 

हत्या के कारण एवं सुराग जुटने में जुटी है पुलिस। हत्या के बाद देर रात तक एसीपी कुल्टी एसके जाबेद हुसैन, सालानपुर थाना प्रभारी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी के नेतृत्व में घटनास्थल की घेराबंदी कर सुराग तलाशे गये। इस दौरान मौके मृतक की बाइक जब्त की गई वही घटना स्थल से एक बियर की बोतल, सिगरेट का पैकेट, और भी अन्य समान बरामद कर जब्त किया गया। हालांकि रात होने के कारण जाँच पूरा नही हो पाया। वही गुरुवार सुबह घटनास्थल पर जाँच को आगे बढ़ाने एडीपीसी की डीडी विभाग पहुँची। और जांच के दौरान पुलिस सूत्रों के अनुसार कई अहम सुराग हाथ लगे। जिसमें दो खाली कारतूस सामिल है। और समीप के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जाँच की जा रही हैं। जिससे घटना के सही समय और अपराधियों का पहचान में सहायता मिले।

मृतक के साथी पंकज शर्मा के दिये गये बयान पर संदेह होने के बाद घटनास्थल से बीते बुधवार ही हिरासत में लेकर पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही हैं। घटना से ठीक पहले पंकज शर्मा और मृतक सुनील पासवान साथ में ही डोमदोहा मोड़ पर एक चिकेन शॉप पर पक्का हुआ चिकेन लेकर निकले थे। सूत्रों के अनुसार साथी पंकज शर्मा द्वारा घटनास्थल पर दिये गये बयान के अनुसार सुनील और वह एक छोटा पार्टी करने की योजना बना कर घटनास्थल पर पहुँचे थे । लेकिन सुनील आगे चला गया और पंकज पीछे था।

स्थानीय लोगो के अनुसार डोमदोहा ऊपर डांगा क्षेत्र लंबे समय से अपराधियों का अड्डा बना हुआ है। यहाँ से डकैती की योजना, मादक पदार्थों की तस्करी भी की जाती है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पुलिस गश्त और निगरानी की कमी के कारण इस क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। दोमदोहा गाँव सोलह आना कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मंडल ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि दोमदोहा मोड़ के समीप स्थित सरकारी शराब दुकान भंडारी रेस्टोरेंट कम बार के आगे शाम होते ही झारखंड की और से भारी संख्या में युवकों का हुजूम बाइक से आकर शराब दुकान से शराब लेकर आसपास के खाली स्थनों पर बैठ कर शराब पीते है जिससे इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधि बढ़ती है।

झारखंड से बंगाल में प्रवेश पर कोई रोक नही जिससे बेधड़क बंगाल क्षेत्र में झारखंड के असामाजिक तत्वों प्रवेश कर रात भर इलाके में रहते हैं। मालूम हो कि दोमदोहा मोड़ से कुछ दूर पर ही सीधा झारखंड के मिहजाम क्षेत्र है, जहाँ से बिना किसी जाँच व रोक के बंगाल में प्रवेश मिल जाता है। इसलिए मिहिजाम इलाके के लोग बंगाल में उक्त शराब दुकान से बड़े पैमाने पर शराब सेवन के लिऐ आते है। और यहाँ सिलसिला देर रात तक चलता है।

घटना के बाद सुनील पासवान की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुनील एक कर्तव्यनिष्ठ सिपाही था। उनकी हत्या से क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। वही घटना से एक बार फिर झारखंड से संलग्न इलाके पर सुरक्षा की कमी पर सवाल खड़े हो गया हैं। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त और कड़ी निगरानी बढ़ाये।