विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाई गई स्वर्गीय माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि

बाराबनी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जुझारू नेता स्वर्गिय माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि हर साल की तरह इस साल भी सालानपुर ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Death anniversary of Late Manik Upadhyay

Death anniversary of Late Manik Upadhyay

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बाराबनी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं जुझारू नेता स्वर्गिय माणिक उपाध्याय की पुण्य तिथि हर साल की तरह इस साल भी सालानपुर ब्लॉक में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। रविवार को आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने अपने पिता के स्वर्गीय माणिक उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं सामडीह लोहट मोड़ पर एक यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन किया। 

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय माणिक उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई , साथ ही पीठाकेयरी स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को फल एवं टिफिन दिया गया। इसके अलावा सामडीह एवं रांची मोर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर जिला परिषद कर्मध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति के अध्यक्ष कैलास पति मंडल, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, इस दौरान अध्यक्ष भोला  सिंह समेत अन्य मौजूद थे।