सीआरएमसी, एनएफआईआर एवं इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने चिरेका महाप्रबंधक को विभिन्न मांगों को लेकर सोंपा ज्ञापन

चित्तरंजन रेल कारखाना के श्रमिक संगठन सीआरएमसी, एनएफआईआर एवं इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार विभिन्न मांगों को लेकर चिरेका महाप्रबंधक से मुलाकात की एवं श्रमिकों की समस्या को उनके सामने रखा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
CHIRECA

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: चित्तरंजन रेल कारखाना के श्रमिक संगठन सीआरएमसी, एनएफआईआर एवं इंटक के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार विभिन्न मांगों को लेकर चिरेका महाप्रबंधक से मुलाकात की एवं श्रमिकों की समस्या को उनके सामने रखा। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने पर श्रमिको को प्रोत्साहन भुगतान किया जाये।, श्रमिकों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में आधुनिकीकरण की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाये समेत विभिन्न मांग रखी।

श्रमिक नेता इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आज हमलोगों ने श्रमिकों के हितों की रक्षा एवं उनकी विभिन्न मांगों को महाप्रबंधक के सामने रखी है। उन्होंने हमें अस्वस्थ किया कि सभी विषयों पर ध्यान दिया जायेगा।