Rakhi festival 2023 : राखी के त्योहार पर इस वर्ष बढ़ी चंद्रयान थ्री वाली राखी की डिमांड (Video))
हर बहन और भाई रक्षा बंधन के इस त्योहार के लिये काफी बेसब्री से इंतजात कर्ता है और जैसे ही रक्षा बंधन का त्योहार आता है या तो बहने अपने भाई को राखी बाँधने जाती हैं या फिर भाई खुद राखी बंधवाने के लिये अपनी बहन के पास आता है।
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : रक्षा बंधन त्योहार (Rakhi festival ) को भाई बहनो के बिच के अटूट बंधन व भारतीय हिंदू पारम्परिक त्योहार के रूप मे जाना जाता है। ऐसे मे हर बहन और भाई रक्षा बंधन के इस त्योहार के लिये काफी बेसब्री से इंतजात कर्ता है और जैसे ही रक्षा बंधन का त्योहार आता है या तो बहने अपने भाई को राखी बाँधने जाती हैं या फिर भाई खुद राखी बंधवाने के लिये अपनी बहन के पास आता है। इस त्योहार के आने से पहले ही बाजार विभिन्न प्रकार के राखी के डिजाइनो से पूरी तरह भर जाती हैं। यहाँ तक की तरह -तरह की मिठाइयाँ भी बिकती हैं ।
ऐसे मे पुरे पश्चिम बंगाल (West Bengal) मे राखी के त्योहार के मौके पर चंद्रयान थ्री वाली राखी बाजारों मे काफी चढ़ बढ़कर बिक रही है। जिन राखियों का एक खेप आसनसोल मे भी आया है और बाजारों मे चंद्रयान थ्री वाली राखी बिक रही है। राखी खरीदने वाली बहनो मे चंद्रयान थ्री वाली राखी की डिमांड ऐसी बढ़ी है की बाजार मे चंद्रयान थ्री वाली राखी ख़त्म हो चली है। कुछ जगहों पर मिल रहा है तो वहाँ दुकानदार चंद्रयान थ्री वाली राखी को मात्र दस रुपए मे बेच रहे हैं। दुकानदारों की अगर माने तो चंद्रयान थ्री (Chandrayaan 3 ) वाली राखी की कीमत उन्होने मात्र पाँच रुपए रखे थे। राखी सिंपल होने के कारण उनको लगा था की वह राखी बिकेगी या नही पर राखी कुछ इस कदर बिकी के राखी मार्केट मे दिखने को नही मिल रहा है। (Rakhi festival 2023) राखी खरीदने आने वाली बहनो का कहना है की सभी रखियों मे चंद्रयान थ्री वाली राखी अनोखी है। साथ मे यह राखी पुरे देश को एकजुटता और अखंडता की प्रतिक है जो लोगों को एक अलग एहसास और प्रेरणा देगी लोगों को देश के प्रति देश भक्ति की सिख मिलेगी। इस लिये वह पुरे देश वासियों को प्रेरणा और सिख देने के लिये अपने भाइयों के कलाई मे इस वर्ष चंद्रयान थ्री वाली राखी ही बांधेगी। उन्होने यही कहा की चंद्रयान थ्री की चाँद की सतह पर हुई। सफल लैंडिंग से भारत का पुरे विश्व मे नाम हुआ है और हर कोई भारत की इस सफलता का कायल है। ऐसे मे वह रक्षा बंधन के मौके पर देश की उन्नति का एक हिस्सा बनना चाहती हैं।