कई अवैध कारोबार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

अग्निमित्रा पॉल ने सड़क पर बैठकर अवैध खनन एवं तस्करी का विरोध किया। अग्निमित्रा पॉल ने शिकायत किया कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला और रेत की तस्करी हो रही है।

author-image
Sneha Singh
New Update
illegal businesses

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया (jamuria) में कई अवैध कारोबार के खिलाफ केंदा फाड़ी में भाजपा (BJP) द्वारा प्रदर्शन किया गया। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंदा फाड़ी के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को आधे घंटे से अधिक समय तक जाम कर दिया। अग्निमित्रा पॉल ने सड़क पर बैठकर अवैध खनन एवं तस्करी का विरोध किया। अग्निमित्रा पॉल ने शिकायत किया कि औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला और रेत की तस्करी हो रही है। अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि इस घटना में ईसीएल के कुछ उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह ने अवैध कोयला और रेत सिंडिकेट के बारे में सवाल उठाया था। विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि हरे सिंह ने कहा कि उन्हें विपक्षी नेता की सभी बातों का जवाब देने की जरूरत महसूस नहीं होती। 

विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि हरे राम सिंह ने हाल ही में कहा था कि भाजपा नेता इस सिंडिकेट में शामिल हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हरे राम सिंह को उन भाजपा नेताओं के नाम पता हैं जो सिंडिकेट चला रहे हैं उनके नाम सीबीआई को दें उन्हे गिरफ्तार कराएं। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि पूरे प्रदेश में अगर कोई पार्टी सिंडिकेट चलाती है तो वह टीएमसी है। दरअसल टीएमसी पूरी तरह से कोयला, बालू, मवेशी आदि की तस्करी पर ही निर्भर है। जो काम पुलिस को करना चाहिए था वह सीआईएसएफ कर रही है। हाल ही में सीआईएसएफ द्वारा अवैध कोयले से लदी ट्रकों को पकड़ा गया था। विधायक ने कहा कि आज आधे घण्टे तक यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ एक ट्रेलर था अगर पांडावेश्वर जामुड़िया आसनसोल दक्षिण के कुछ हिस्सों में चल रहा यह अवैध कारोबार नहीं रुका तो हर थाना फाड़ी में इस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।  

वहीं इस संदर्भ में हरे राम सिंह ने बताया कि वह भाजपा नेताओं की हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं समझते। उन्होंने कहा कि इस बारे में उनको जो कहना था उसी दिन रैली में उन्होंने कह दिया है एक ही बात को वह दोहराना नहीं चाहते। वहीं इलाके से गुजरने वाले बालू भरे ट्रैकों के बारे में उन्होंने कहा कि अगर विधायक को कोई शिकायत है तो वह जिला शासक से संपर्क करें, हर बालू गाड़ी अवैध नहीं होती। कई बालू घाटों का टेंडर हो चुका है वहां से वैध तरीके से बालु का उत्खनन किया जा रहा है।