सांकतोड़िया ईसीएल मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल

भूख हड़ताल करने वालों का कहना है कि वे करीब 25-30 साल से सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं और अब बड़े टेंडर कॉल के कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Civil contractors staged a sit-in protest and hunger strike in front of Sanctoria ECL headquarters

Civil contractors staged a sit-in protest and hunger strike in front of Sanctoria ECL headquarters

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल के कुल्टी विधानसभा अंतर्गत सांकतोड़िया ईसीएल मुख्यालय के समक्ष 27 सिविल ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल की। ​​उन्होंने कहा कि सिविल ठेकेदार छोटे-छोटे टेंडर भरकर ठेके लेकर अपनी आजीविका चलाते थे। लेकिन कोल ईसीएल द्वारा बड़े पैमाने पर टेंडर निकाले जाने के कारण स्थानीय कम पूंजी वाले ठेकेदारों को अब टेंडर भरने का मौका नहीं मिल रहा है। उन्होंने कल से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। भूख हड़ताल करने वालों का कहना है कि वे करीब 25-30 साल से सिविल कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं और अब बड़े टेंडर कॉल के कारण वे इसमें हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं।