दिलीप घोष ने किया आश्चर्य!

तृणमूल के गुटबाजी संघर्ष के दबाव में तृणमूल प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने सिर पर हाथ रखकर दुर्गापुर के एक मंदिर में शरण ली थी। आज उसी मंदिर में दिलीप घोष पहुंचे और कीर्ति आजाद पर तंज कसा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
dilip ghosh

Dilip Ghosh

टोनी आला, एएनएम न्यूज़ : तृणमूल के गुटबाजी संघर्ष के दबाव में तृणमूल प्रत्याशी कीर्ति आजाद ने सिर पर हाथ रखकर दुर्गापुर के एक मंदिर में शरण ली थी। आज उसी मंदिर में दिलीप घोष पहुंचे और कीर्ति आजाद पर तंज कसा। प्रचार के आखिरी दिन दिलीप घोष अमराई गांव के मंदिर में आए और सिर पर हाथ रखकर सीढ़ियों पर बैठ गए, ठीक वैसे ही जैसे उनके प्रतिद्वंद्वी तृणमूल उम्मीदवार कीर्ति आजाद 31 मार्च को इस मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे। जानकारी के मुताबिक कीर्ति आज़ाद ने उस दिन अमराई गाँव में तृणमूल कबीले का संघर्ष देखा, अमराई के आनंदमयी कालीमंदिर में प्रवेश किया, सीढ़ियों पर बैठे। शनिवार को प्रचार के आखिरी दिन दिलीप घोष ने प्रतिद्वंद्वी कीर्ति आजाद पर जमकर हमला बोला। दिलीप घोष ने सीढ़ियों पर बैठे-बैठे कहा कि उन्हें पार्टी के लोग ही स्वीकार नहीं कर रहे है तो आम लोग कैसे स्वीकार करेंगे।