दुर्गापुर में चाय को लेकर फिर चर्चा में दिलीप गोबैक का नारा

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई बीजेपी कार्यकर्ताओं और तृणमूल के बीच झड़प शुरू हो गई लोगो ने पुलिस को भी घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। दिलीप घोष ने कहा बंद हो रही है तृणमूल की दुकान, तभी कुछ जमीनी स्तर की महिलाएं उपद्रव करने आ गईं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 dilip ghosh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक बार फिर बार पश्चिम बर्दवान में दिलीप घोष के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे दिए गए। यह घटना सोमवार की सुबह फुलझोर चौराहे पर हुई। जब वे सुबह एमएएमसी टाउनशीप का सैर कर रहें थे और फुलझोर चौराहे पर चाय पर चर्चा में शामिल हुए। तभी कुछ लोग आए और जय बांग्ला, दिलीप घोष दूर हटो के नारे लगाने लगे। उनका दावा है कि वे दिलीप घोष को केंद्र सरकार के खिलाफ अभाव की शिकायत की जानकारी देने गये थे। लेकिन दिलीप घोष ने उनसे बात नहीं की। इस घटना से इलाके में व्यापक तनाव फैल गया।

मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई बीजेपी कार्यकर्ताओं और तृणमूल के बीच झड़प शुरू हो गई लोगो ने पुलिस को भी घेर कर विरोध प्रदर्शन किया। दिलीप घोष ने कहा बंद हो रही है तृणमूल की दुकान, तभी कुछ जमीनी स्तर की महिलाएं उपद्रव करने आ गईं।