गरीबों और जरूरतमंदों की मदद, कल्याणेश्वरी फाड़ी ने किए कंबल वितरण

100 गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखीरा, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
kambal vitran 2012

Blankets Distribution By Kalyaneshwari Fadi

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फाड़ी पहल से कल्याणेश्वरी फाड़ी द्वारा शुक्रवार फाड़ी परिसर में कंबल वितरण समारोह का आयोजित किया गया, जहां लेफ्ट बैंक, नतुनपारा, जमीरकुडी, होदला गांवों के लगभग 100 गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी लालटू पाखीरा, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी अरुणाभ भट्टाचार्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनोज तिवारी समेत कल्याणेश्वरी फाड़ी के अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। 

सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने कहा कि पुलिस लगातार सामाजिक कार्य कर रही है, कल्याणेश्वरी फाड़ी की पहल से क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना एवं गरीब परिवार को कंबल वितरित किया गया है। आगे भी पुलिस की ओर से ऐसे अन्य सामाजिक कार्यक्रम किये जायेंगे।