जितेंद्र तिवारी द्वारा सैकड़ों महिलाओं के बिच साड़ी का वितरण

इस संदर्भ में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत पहले ही कह दिया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।

author-image
Sneha Singh
New Update
sarees 1.

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी (Jitendra Tiwari) ने जामुड़िया (jamuria) में गरीब महिलाओं के बीच साड़ियां बांटी। सबसे पहले जितेंद्र तिवारी ने चिचुरिया ग्राम पंचायत के चकतुलसी भद्दा गांव में सैकड़ों महिलाओं को नई साड़ियां सौंपी। बाद में, जितेंद्र तिवारी ने बहादुरपुर ग्राम पंचायत (Bahadurpur gram panchayat) के बहादुरपुर बाउरी मोहल्ले में लगभग 150 ग्रामीणों को साड़ियाँ सौंपीं। इस संदर्भ में जितेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बहुत पहले ही कह दिया था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। इस तरह के अभियान न सिर्फ बंगाल बल्कि पूरे देश में जहां भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं वहीं हो रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा यह अभियान कोर्ट के इशारे पर हो रहे हैं इसमें भाजपा (BJP) की कोई भूमिका नहीं है।