जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण

दुर्गा पूजा में लोग अपने परिवार की महिलाओं के लिए नई साड़ियां लाते हैं लेकिन हमारे समाज में आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि वह ऐसा कर सके।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
10 jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया: दुर्गा पूजा से पहले आज जमुड़िया विधानसभा अंतर्गत मदन तोड़ इलाके में विधायक हरे राम सिंह के नेतृत्व में जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी सुब्रत अधिकारी, युवा टीएमसी नेता प्रेमपाल सिंह तथा इस क्षेत्र के तमाम टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

इस मौके पर हरे राम सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पूरे राज्य में टीएमसी की तरफ से बसन परो मां नाम से जरूरतमंद महिलाओं को दुर्गा पूजा से पहले नई साड़ियां प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में लोग अपने परिवार की महिलाओं के लिए नई साड़ियां लाते हैं लेकिन हमारे समाज में आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि वह ऐसा कर सके। ऐसे ही लोगों को दुर्गा पूजा की खुशियों में सम्मिलित करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार जहां पर भी टीएमसी का संगठन है वहां पर टीएमसी नेतृत्व की तरफ से इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने सभी को आने वाले दुर्गा पूजा की बधाई दी और ईश्वर से प्रार्थना कि की सभी के लिए दुर्गा पूजा मंगलमय हो।