छठ व्रतियों के बीच साड़ी समेत पूजन सामग्री का वितरण

इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि छठ पूजा (Chhath Puja) की आस्था अपरंपार है। छठ माता की कृपा से लोगों के बिगड़े काम बने है। इसी वजह से लोगों को छठ मईया पर गहरा विश्वास है।

author-image
Sneha Singh
New Update
worship material

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: छठ के अवसर पर गुरूवार देर शाम को खास केन्दा में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की तरफ से छठव्रतीयों में साड़ी, डलिया और  फल आदि का वितरण किया गया। इस दौरान युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव प्रेमपाल सिंह ने कहा कि छठ पूजा (Chhath Puja) की आस्था अपरंपार है। छठ माता की कृपा से लोगों के बिगड़े काम बने है। इसी वजह से लोगों को छठ मईया पर गहरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनजी (Chief Minister Mamata Banaji) ने छठ पूजा के अवसर पर एक दिन का अवकाश दिया है। राज्य सरकार भी छठ पूजा के लिए घाटों की साफ सफाई एवं सजावट का काम करती है। इस दौरान डोबराना ग्राम पंचायत के उप प्रधान ब्रजेश पाण्डेय, युवा नेता दिनेश चक्रवती और आयोजक तपन रक्षित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस दौरान 100 महिलाओं को सूप, डाला, साड़ी और फल आदि सामग्री प्रदान की गई।