Asansol: अब प्रदूषण की निगरानी करेगा ड्रोन

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के ट्रैफिक गार्ड वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन का उपयोग शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम “एयर क्वालिटी सेंसिंग ड्रोन” (Air Quality Sensing Drone) है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
asansol

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : वायु प्रदूषण नियंत्रण (Air pollution control) या “एयर क्वालिटी स्टेशन” (air quality stations) पहले से ही मौजूद हैं। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के ट्रैफिक गार्ड वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन का उपयोग शुरू करने जा रहे हैं जिसका नाम “एयर क्वालिटी सेंसिंग ड्रोन” (Air Quality Sensing Drone) है। ये ड्रोन प्रदूषण बिंदुओं की पहचान करेंगे। यह ड्रोन सटीक पहचान करेगा कि प्रदूषण कहां से आ रहा है। इसमें इनबिल्ट कैमरा भी होगा। यह ड्रोन 250 मीटर की ऊंचाई पर उड़ सकता है और 1 से 2 किलोमीटर तक चक्कर लगा सकता है।