दुआरे सरकार शिविर का आयोजन, क्या इस दिन फिर से लगेगा कैंप?

पहले चरण में भी जिस तरह से लक्ष्मी भंडार स्लॉट में महिलाओं के सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई थी इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला। इस बार दुआरे सरकार शिविर में राज्य सरकार की कुल 35 परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Lakshmi Bhandar Slot

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जमुड़िया विधानसभा (jamuria Assembly) अंतर्गत बहादुरपुर ग्राम पंचायत (Bahadurpur Gram Panchayat) इलाके में आज यानि मगलवार को दुआरे सरकार का शिविर (Duare Sarkar Camp) लगाया गया। पूरे प्रदेश के साथ-साथ यहां भी यह सातवें चरण का शिविर है पहले चरण में भी जिस तरह से लक्ष्मी भंडार स्लॉट (Lakshmi Bhandar Slot) में महिलाओं के सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई थी इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला। इस बार दुआरे सरकार शिविर में राज्य सरकार की कुल 35 परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है। इस बारे में बहादुरपुर ग्राम पंचायत की उप प्रधान फूलन रुईदास ने बताया कि यहां पर सातवें चरण का शिविर लगाया गया है यहां पर बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और राज्य सरकार के विभिन्न जन परियोजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। पहले चरण की तरह इस चरण में भी लक्ष्मी भंडार स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है कुल 35 परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगामी 13 तारीख को एक बार फिर से यहां पर यह शिविर लगाया जाएगा।